-मंत्री ने की विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा
-योजनाओं के बारे में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद रखें अधिकारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग व जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कृषि, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा, वन, बेसिक शिक्षा सहित अन्य विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं पारदर्शी तरीके से प्राप्त हो। मंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण, जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता परक समाधान एवं जनता से सीधे संवाद के माध्यम से शासन की योजनाओं को पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अस्पताल का किया निरीक्षण
राज्य मंत्री ने बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान, नोएडा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा के निदेशक डाक्टर एके सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मंत्री ने ओपीडी ब्लाक का निरीक्षण किया एवं वहां पर उपस्थित मरीजों व मरीजों के परिजनों से बातचीत की। संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के विषय में जानकारी ली। मरीजों के परिजनों द्वारा चिकित्सा सेवाओं के बारे में पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की गई एवं समस्त चिकित्सालय स्टाफ की सराहना की गई। मंत्री ने ब्लड बैंक एवं नियोनेटल इन्टेन्सिव केयर यूनिट का निरीक्षण किया गया। ब्लड बैंक में ब्लड कैंसर के मरीजों में बोन मैरों ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया के विषय में जानकारी प्राप्त की।

