• डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने दादरी क्षेत्र का किया निरीक्षण
  • जल्द ही दादरी के लोगों को जाम से मिलेगी राहत

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दादरी को जाम मुक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस की तरफ से विशेष प्लान तैयार किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि सड़क पर अवैध रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियां जाम का कारण बन रही हैं। सड़क पर खड़ी होने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की गई है।

क्रेन से गाड़ी उठा कर ले जाएगी पुलिस
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति सड़क पर गाड़ी खड़ी करता है जिससे यातायात बाधित होता है तो संबंधित गाड़ी को क्रेन से उठाकर जब्त किया जाएगा। डीसीपी ने व्यापारियों से भी कहा है कि सड़क पर लगने वाली ठेली पटरी की वजह से जाम ना लगे यदि ऐसा होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।