-15 नवंबर से 15 दिसंबर तक फ्लाइट का होगा ट्रायल
-यात्रियों के साथ पहली उड़ान की तिथि 17 अप्रैल 2025 की गई है निर्धारित

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महीने तक 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक फ्लाइट का ट्रायल होगा। बिना यात्रियों के उड़ान भरकर फ्लाइट ट्रायल के माध्यम से एयरपोर्ट पर लगे इलेक्ट्रानिक उपकरण जांचे जाएंगे। पहली फ्लाइट 30 नंबर को बतौर कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भरेगी। फ्लाइट का सफल ट्रायल होने के बाद महानिदेशालय नागर विमानन के यहां लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। उम्मीद है कि अप्रैल 2025 से यात्रियों के लिए नोएडा एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरेगा।

17 अप्रैल की तिथि है निर्धारित
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री विमानों को शुरू करने के लिए 17 अप्रैल की तिथि निर्धारित हो चुकी है। एयरपोर्ट पर विकसित की गई सुविधाओं एवं उपकरणों की जांच पूरी होने के बाद ही फ्लाइट उड़ान भरेगी। इससे पूर्व फ्लाइट की समय सारिणी निर्धारित की जाएगी। समय सारिणी निर्धारित होने के बाद ही लोगों का ऑनलाइन टिकट की सुविधा मिलेगी।

अकासा व इंडिगो की फ्लाइट भरेगी उड़ान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले एक महीने तक फ्लाइट का ट्रायल होगा। अकासा व इंडिगो की फ्लाइट के अलावा ट्रायल में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के विमान भी शामिल होंगे। ट्रायल के जरिये तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।