द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने हत्या के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए एक चौंकाने वाला सच सामने लाया है। मृतक नसीम की हत्या उसी के चचेरे भाई इकरार सैफी उर्फ मोटा द्वारा की गई थी। पुलिस ने आरोपी को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से मृतक के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटोग्राफ व मोटरसाइकिल की चाबी बरामद हुई है।
पत्नी से अश्लील कॉल बना था कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और मृतक नसीम दोनों ग्राम ऐमनाबाद में पिछले चार वर्षों से किराए के मकान में अलग-अलग रहते थे और कारपेंटर का काम करते थे। इकरार ने बताया कि नसीम उसकी पत्नी को अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल कर परेशान करता था। कई बार समझाने के बावजूद नसीम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
2 सितंबर को की थी हत्या
2 सितंबर को जब इकरार को उसकी पत्नी का फोन आया कि नसीम फिर से उसे परेशान कर रहा है, तो वह गुस्से में आग बबूला हो गया। उसने नसीम को फोन कर क्रिकेट मैदान में बुलाया और फिर जलपुरा गांव के पास एक बिजलीघर के नजदीक मौका देखकर नसीम की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने मृतक का पर्स और जरूरी दस्तावेज निकाल लिए और शव को नाले में फेंक दिया।
