द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चार चोरी की मोटरसाइकिलें और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।

गाजियाबाद में बनाया था ठिकाना
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकुल गिरी पुत्र हरिओम गिरी निवासी ग्राम तेगोरा, बुलंदशहर (वर्तमान पता चिपियाना बुजुर्ग, थाना बिसरख), आकाश पुत्र ध्यान सिंह निवासी विजय नगर, गाजियाबाद, और अजीत पुत्र अरविन्द निवासी ग्राम खेतरपुर, फर्रूखाबाद (वर्तमान पता शंकर विहार कॉलोनी, लाल कुआँ, गाजियाबाद) के रूप में हुई है।

JKG सोसाइटी के पास का मामला
थाना बिसरख पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर 28 अक्टूबर को JKG सोसाइटी की सर्विस रोड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान मुकुल और आकाश के पास से एक-एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जिन बाइकों को बरामद किया है।