द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस व बदमाशों के बीच तड़के मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे लाईन के किनारे जंगल में कुछ संदिग्ध लोग इकट्ठा है, जिनके पास लूट व चोरी की कार हैं। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा जंगल में जाकर बताये स्थान पर चैक किया तो जंगल में कुछ व्यक्ति इकट्ठा थे, जिन्हे पुलिस द्वारा टोका गया तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये।
इनको लगी गोली
घायल बदमाशों की पहचान बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना व गोलू उर्फ रवि जाटव पुत्र हरगोविन्द प्रसाद निवासी गोटरा थाना फोर्निया जिला महोबा के रूप में हुई है। बदमाशों के एक अन्य साथी नवीन को भी मौके से पकड़ा गया है। बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, कारतूस, थार, स्कार्पियो व बलेनो बरामद हुई है।
