द न्यूज गली, नोएडा: एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की है।

मुठभेड़ का घटनाक्रम
शनिवार को थाना प्रभारी एक्सप्रेसवे सुनील कुमार फोर्स के साथ छपरोली गोल चक्कर पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान वाजिदपुर पुश्ते की और से एक बिना नंबर प्लेट बाइक सवार 2 लोग आ रहे थे। तभी पुलिस ने रूकने का इशारा दिया लेकिन वह नहीं रूके। बाइक सवार पुलिस को देख भागने लगे और कच्चे रास्ते की ओर मुड़ गए। तभी बाइक फिसल कर गिर गई। रेनबो फार्म हाउस के पास पुलिस ने घेराबंदी की। उसी दौरान बाइक फिसल गए और भागने की कोशिश करने लगे।

जवाबी कार्रवाई में लगी एक के पैर में गोली
अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नितिन (22 वर्ष) घायल हो गया। जिसके बाद उसके साथी मोहन उर्फ मोनू (24 वर्ष) को भी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अभी अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।

पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, चार कारतूस, एक संदिग्ध मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल बरामद किए गए है। पुलिस का कहना है कि नितिन पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस दोनों आरोपियों से पुछताछ कर रही है और पुर्व में हुए अपराधों की जानकारी साझा कर रही है।