द न्यूज गली, नोएडा : फेज एक कोतवाली पुलिस व बदमाशों के बीच आज शाम मुठभेड़ हो गई। थाना फेस-1 पुलिस द्वारा सेक्टर 14 के नाले पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग की जा रही थी तभी दिल्ली की तरफ से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जिन्हें रूकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार वापस पीछे मोडकर सेक्टर 14 के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने का प्रयास करने लगे।

पुलिस टीम ने किया पीछा
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अचानक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई। अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने अपने पास लिए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

सेक्टर 20 में रह रहा था
घायल बदमाश की पहचान नीरज के रूप में हुई है। वह बी 91 सेक्टर 20 में रह रहा था। बदमाश के दूसरे साथी सूरज को मौके से पकड़ा गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है। बदमाश राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे। बरामद बाइक हरियाणा के फरीदाबाद से चोरी की गई थी।