
द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस और बाइक सवार शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान मक्कू उर्फ मारूख उर्फ आदिल के रूप में हुई है। वह थाना सेक्टर 24 क्षेत्र की चोरी की दो घटनाओं में फरार चल रहा था। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस और चोरी की बिना नम्बर प्लेट स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
क्या बोले एडीसीपी
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मक्कू उर्फ मारुख उर्फ आहिल उर्फ निखिल उर्फ विवेक उर्फ गौरव उर्फ टुकटुक उर्फ नानू, ये आठ नाम जिन्हें बदल कर अपराध को अंजाम दे रहा था। उसके खिलाफ कई अन्य जिलों में चोरी समेत अन्य धाराओं में 35 से अधिक मुकदमें दर्ज है। आरोपी थाना 24 क्षेत्र में हुई चोरी की दो वारदातों में फरार चल रहा था। इसके दो साथी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके थे, जबकि यह लगातार फरार चल रहा था।
रात में हुई मुठभेड़
रात में थाना सेक्टर 24 पुलिस टीम सेक्टर 54 के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी तभी सामने से आरोपी मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और भागने का प्रयास करने लगा। जिसमें मोटरसाइकिल डिसबैलेंस होकर डिवाइडर पर टकराकर गिर गयी वह अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पार्टी की गयी जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश पर 35 आपराधिक केस दर्ज है।