द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत गौतमबुद्धनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में थाना सूरजपुर पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की प्रभावशाली और सुनियोजित पैरवी के चलते आज एक आरोपी को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई।
चोरी के मामले में हुई सजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सूरजपुर पर दर्ज चोरी के मामले में आरोपी पिंटू उर्फ नेवला पुत्र देवकरण को माननीय न्यायालय द्वारा दोषी ठहराते हुए पांच माह के कारावास और 2000 के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि आरोपी जुर्माना अदा नहीं करता है, तो उसे अतिरिक्त 10 दिन का कारावास भुगतना होगा।
तेजी से हुई पैरवी व सुनवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोप पत्र समय पर दाखिल किया गया और अभियोजन पक्ष द्वारा मजबूत साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई। परिणामस्वरूप, कम समय में ही आरोपी को सजा दिलाई जा सकी।
गौरतलब है कि ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान का उद्देश्य गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाकर अपराध नियंत्रण में प्रभावी भूमिका निभाना है। गौतमबुद्धनगर पुलिस इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और अब तक कई मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया गया है।
