
द न्यूज गली, नोएडा : जिले में धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध जुगाड़ वाहनों पर आखिरकार पुलिस ने नकेल कस दी। मंगलवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 10 जुगाड़ वाहनों को सीज कर दिया। वहीं, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 8558 अन्य वाहनों का चालान किया गया।
अवैध जुगाड़ वाहन बन रहे खतरा
साइकिल रिक्शा में इंजन फिट कर तैयार किए गए ये जुगाड़ वाहन बिना किसी पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर दौड़ रहे थे। इनसे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि ये आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बने हुए थे। डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू करवाई है।
फिटनेस न होने पर 13 ऑटो भी सीज
यातायात पुलिस ने अन्य जगहों पर भी अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान फिटनेस समाप्त हो चुके 13 ऑटो भी सीज किए गए। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी।