द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में शनिवार को एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया, जब एक दो वर्षीय मासूम बच्ची लावारिस हालत में मिली। स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर, थाना सेक्टर-20 की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्ची को अपनी संरक्षा में लिया और उसकी पहचान व परिजनों की खोज शुरू की।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में बच्ची को पीआरवी टीम द्वारा सड़क किनारे अकेले रोते हुए पाया गया। बच्ची की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू की। कुछ ही समय में पुलिस को सफलता मिली और बच्ची के परिजनों की शिनाख्त कर ली गई।

माता पिता हुए भावुक
बच्ची को सकुशल उनके माता-पिता को सौंप दिया गया, जो अपने मासूम को पाकर भावुक हो उठे। परिजनों ने पुलिस विभाग, विशेष रूप से थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम का तहे दिल से आभार जताया और उनकी सराहना की।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से  कहा गया है कि जनता की सुरक्षा एवं सहायता के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। इस घटना में भी मानवीय दृष्टिकोण से त्वरित कार्रवाई कर बच्ची को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया गया।