-सोसायटी व आस-पास रहने वाले हजारों लोगों का जीना हुआ मुश्किल
-लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऊंची सोसायटी के पास अवैध रूप से संचालित मिक्सर प्लांट ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। प्लांट से प्रतिदिन काफी तादात में प्रदूषण फैलता है। प्लांट से निकलने वाला धूंआ आस-पास रहने वाले घरों के साथ सोसायटी में भी पहुंचता है। ऐसे में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण का वीडि़यो बनाकर वायरल किया है। प्राधिकरण व जिला प्रशासन के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
सांस लेना मुश्किल
मिक्सर प्लांट ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस डिवाइन सोसायटी के पीछे लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि प्लांट से दिन के साथ ही रात में भी प्रदूषण फैलता है। यदि हवा सोसायटी की तरफ होती है तो पूरा प्रदूषण फ्लैट तक आता है। ऐसे में खिड़की व दरवाजे बंद करने पड़ते हैं। प्रदूषण में सांस लेने पर विभिन्न बीमारी फैलने का भी खतरा सता रहा है।
