द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा एक सेक्टर में स्थित विश्वभारती पब्लिक स्कूल में आरोहण थीम पर आधारित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, खेल, पेंटिंग सहित अन्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर सूचना विज्ञान केंद्र के उपमहानिदेशक सीजे एंटनी , प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एसकेकॅाल,उपाध्यक्ष एम एल नक्काशी, महासचिव डाक्टर वीके गंजू ,सचिव संजीव भट्ट, विएन सहगल, और विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा की प्रधानाचार्या अमिता गंजू उपस्थित थीं। विश्वभारती पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या डाक्टर शालू पिल्लई ने अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों की उपलब्धियां पूरे विश्व भारती परिवार के लिए हमेशा से ही अपार गौरव का स्रोत रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता, खेल ,संगीत, कला व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न द्वारा सम्मानित किया गया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही छात्रों ने योग के माध्यम से बताया कि योग केवल शरीर की मुद्रा नहीं, वह जीवन जीने की कला है। एक ऐसा विज्ञान जो आत्मा,शरीर और मन को एक सूत्र में पिरोता है।

