द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) चुनाव कराने के आदेश डिप्टी रजिस्ट्रार ने जारी कर दिए हैं। इस फैसले के बाद सोसाइटी में वर्षों से लंबित मेंटेनेंस और अन्य समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है। चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है।

करीब 6,500 परिवारों वाली इस बड़ी आवासीय सोसाइटी में लंबे समय से मेंटेनेंस, सुरक्षा और सुविधाओं की कमी को लेकर निवासियों में नाराजगी रही है। कई बार डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में चुनाव कराने की मांग उठाई गई थी, जिसके बाद अब 30 दिनों के भीतर चुनाव कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

दो धड़े में बंटे
हालांकि चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही सोसाइटी दो धड़ों में बंटती नजर आ रही है। एक पक्ष चुनाव को जरूरी और सुधारात्मक कदम मान रहा है, जबकि दूसरा पक्ष समय को अनुचित बताते हुए इसका विरोध कर रहा है।

सोसायटी निवासी संजय शर्मा ने कहा कि एओए गठन से पारदर्शिता बढ़ेगी और मेंटेनेंस सहित अन्य समस्याओं का हल निकल सकेगा। लेकिन इससे पहले सभी निवासियों को चुनाव सूची में बराबरी से शामिल किया जाना चाहिए।

वहीं, विरोध करने वाले कुछ निवासियों का कहना है कि सोसाइटी का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है और अधिकांश टावरों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। ऐसे में एओए का गठन समय से पहले और असंगत कदम हो सकता है।

अब देखना होगा कि आगामी दिनों में चुनाव प्रक्रिया किस दिशा में आगे बढ़ती है और क्या सभी पक्षों को साथ लेकर समाधान की ओर बढ़ा जा सकेगा।