द न्यूज गली, नोएडा : फेज-2 थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला से ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये ठगने और धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिला जालौन से ट्रांसफर होकर आई एफआईआर के आधार पर की गई।

पीड़िता मूल रूप से जिला जालौन की निवासी है और पहले नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। उसी कंपनी में लखीमपुर खीरी निवासी आरोपी आजिम उर्फ नाजिम भी काम करता था। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे झांसे में लेकर पहले ब्लैकमेल करना शुरू किया और धीरे-धीरे दो लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद वह महिला पर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा।

जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके भाइयों और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। डर के चलते महिला नोएडा छोड़कर जालौन स्थित अपने पैतृक गांव चली गई। वहां उसे पता चला कि आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी का पिता कमलउद्दीन आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके परिजनों को भी हत्या की धमकी दे रहा है।

नाजिम को किया गया गिरफ्तार
एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि आरोपी आजिम उर्फ नाजिम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के पिता के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।