द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध नगर जनपद के मलकपुर और गुनपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय अब जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त नजर आएंगे। इन दोनों स्कूलों की जर्जर इमारतों को गिराकर नए सिरे से भवन का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक विद्यालय के लिए दो-दो करोड़ रुपये की लागत से यह निर्माण कार्य कराया जाएगा।
सितंबर से शुरू होगा निर्माण कार्य
बेसिक शिक्षा विभाग ने छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। जिला समन्वयक निर्माण, अविनाश सिंह ने जानकारी दी कि दोनों विद्यालयों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सितंबर माह से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जब तक नया भवन तैयार नहीं हो जाता, तब तक स्कूलों का संचालन पंचायत भवन और सामुदायिक भवनों में किया जाएगा।
जर्जर भवन होंगे ध्वस्त, नया स्वरूप मिलेगा कैंपस को
जर्जर घोषित किए जा चुके इन भवनों को पूरी तरह गिराकर नए भवन खड़े किए जाएंगे। मलकपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में चल रही आंगनवाड़ी के लिए अलग रास्ता तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल परिसर को पूरी तरह से नया और सुरक्षित रूप दिया जाएगा।
हाईटेक सुविधाओं से होंगे लैस
दोनों विद्यालयों में पांच कमरे, बरामदा, कार्यालय सहित कई हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल पंवार ने बताया कि नए भवन का नक्शा तैयार हो चुका है। दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष रैंप और शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी। स्कूलों को कायाकल्प योजना के सभी 16 मानकों पर विकसित किया जाएगा।
