-विभिन्न क्षेत्र में नए-नए रिसर्च करने की कही बात
-कहा क्लालिटी से कभी नहीं करें समझौता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उदघाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में देश के साथ ही विदेश से भी बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर तेजी से चमकते उत्तर प्रदेश की खुले दिल से सराहना की। कहा कि सबसे ज्यादा एक्सप्रेस व इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मामले में यूपी पूरे देश में पहले नंबर पर है। कहा कि सरकार हर व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
गुणवत्ता से न करें समझौता
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व में व्यापार में होने वाली छोटी-छोटी गलतियों पर केस दर्ज हो जाता था। लोगों की पीड़ा को देखते हुए सरकार ने उसमें व्यापक बदलाव किया है। स्वदेशी उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्पादों में लगातार सुधार हो रहा है। जो उत्पाद तैयार हो रहे हैं वह सस्ते के साथ ही टिकाऊ भी हैं। देश-विदेश में लोगों के द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। हर व्यक्ति स्वदेशी से जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने संदेश दिया कि गुणवत्ता से कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने रिसर्च को बढ़ाने का मंत्र दिया। कहा कि दुनिया, व्यापार व अन्य सभी चीजें नए-नए रिसर्च से ही चल रही हैं।
भारत किसी पर निर्भर नहीं
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मंच से उन्होंने बड़ा संदेश दिया कि भारत को अब किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। भारत को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। प्रयास करना है कि हर प्रोडेक्ट को हम भारत में ही बनाएं। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि अपने बिजनेस को ऐसा बनाए जो आत्मनिर्भर भारत को मजबूती दे। सरकार मेक इन इंडिया पर बल दे रही है। इससे देश को मजबूती मिल रही है। लोगों से अपील की कि जो भारत में उपलब्ध है उसे ही प्राथमिकता देनी है।
