-जेल में बंदियों को मिली इंडोर जिम की सुविधा
-कौशल विकास केंद्र का भी किया निरीक्षण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जिला कारागार गौतमबुद्धनगर का भ्रमण किया। कारागार में प्रत्येक सोमवार को हो रहे शिवपूजन, भजन रूद्राभिषेक के अंतर्गत अंतिम सोमवार का हो रहे रूद्राभिषेक में शामिल हुए। पूजा के बाद जेल परिसर में निकाली गई शिव बारात में बंदियों के साथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्‍होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर कारागार के सभी कैदियों, कर्मचारियों, और क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि, और शांति की कामना की। रुद्राभिषेक के इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शांति एवं समृद्धि लाना था। पूजा में कारागार में बंद कैदियों ने भी भाग लिया और अपने जीवन में सुधार के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

जेल का किया निरीक्षण
जेल में चिकित्‍सालय के लिए दस कक्ष का निर्माण कराया गया है। साथ ही बंदियों की सुविधा के लिए जेल इंडोर जिम एंड वेलनेस सेन्टर, गोदाम(जेल गोदाम) , कारागार परिसर में पेयजल हेतु ट्यूबेल व सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ, मंत्री ने उनका उद्घाटन भी किया गया। भ्रमण के दौरान उन्‍होंने कौशल-विकास सेन्टर का अवलोकन किया। बंदियों द्वारा स्थापित की गई औषधि वाटिका जिसमें ब्राहृी, अश्‍वगंधा,सर्वगंधा इन्सुलिन जैसी औशधि बंदियों द्वारा लगाई गई हैं, का अवलोकन किया। कौषल-विकास केन्द्र में बंदियों द्वारा सिलाई प्रशिक्षण, हेयर कटिंग प्रशिक्षण, कंप्‍यूटर प्रशिक्षण, डांस व संगीत कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कारागार में सुधारात्मक उपायों पर जोर दिया। जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कैदियों के पुनर्वास और उनकी मानसिक शांति के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, कारापाल संजय कुमार शाही, राजेश कुमार मौर्या, उप कारापाल सुरजीत सिंह, शिशिरकांत कुशवाहा सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।