द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईकोविलेज एक सोसायटी में कुत्तों के बढ़ते अटैक के विरोध में लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए है। पांच दिन पहले डाॅग अटैक के चलते महिला पोडियम से गिर गई थी। उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन कुत्तों द्वारा किए जाने वाले हमले के मामले सामने आते है।

निवासी ने कही यह बात
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार शाम लोग हाथ में बैनर पोस्टर लेकर डाॅग अटैक के विरोध में प्रदर्शन करते देखे गए। निवासियों ने कहा है कि डाॅग अटैक स्टाॅप होना चाहिए। जिन लोगों के पास पालतू कुत्ता है उसको पट्टा बांधकर ही घुमाना चाहिए। कुछ लापरवाही डाॅग लवर खुले में बिना पट्टे के कुत्ते को घुमाने लगते है जिससे कोई न कोई अप्रिय घटना हो जाती है।

लगातार बढ़ रही है समस्या
यह कोई पहला मामला नहीं है जब डाॅग अटैक का मामला सामने आया हो। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले समीर भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इस तरह के कुत्ते के हमले रूकने चाहिए जिससे कि परिवार के लोग शांति से रह सके।