द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गाजियाबाद के जिला जज कोर्ट परिसर में 29 अक्टूबर 2024 को जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार द्वारा निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना पर विरोध का माहौल बन गया है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर ने गाजियाबाद बार एसोसिएशन के मांग पत्रों का पूर्ण समर्थन करने की घोषणा की है।
कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का दिया आश्वासन
गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने स्पष्ट किया है कि जब तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक वे उनके समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन की इस लड़ाई में हर कदम पर उनका पूरा सहयोग रहेगा।
गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन हर संभव सहायता के लिए है तैयार
उत्तर प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन और भारतवर्ष की समस्त बार एसोसिएशन के साथ जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन, गौतमबुद्धनगर इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन ने यह भी कहा कि अगर गाजियाबाद बार एसोसिएशन को किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए तो वे हर संभव सहायता देने को तैयार रहेंगे।