-तोड़ी गई दीवार को दोबारा बनाए जाने की मांग
-मांग पूरी न होने पर प्राधिकरण पर धरने की चेतावनी

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: कावेरी बिल्डर के खिलाफ सेक्टर डेल्टा 1 के लोगों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। बिल्डर के द्वारा सेक्टर की तोड़ी गई दीवार के विरोध में लोगों ने रविवार को सेक्टर में जन आक्रोश रैली निकाली। रैली में  बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों ने प्राधिकरण अधिकारियों से मांग की है की तोड़ी गई दीवार एक सप्ताह में दोबारा बनाई जाए। मांग पूरी न होने पर लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

यह है विरोध का कारण
कावेरी बिल्डर ने सेक्टर की कमर्शियल बेल्ट में एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है। बिल्डर चाह रहा है कि उसे सेक्टर के अंदर से भी एक रास्ता मिल जाए। इसे देखते हुए उसने प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर की सुरक्षा के लिए बनाई गई चार दिवारी का कुछ हिस्सा तोड़ दिया। सेक्टर के लोग इसका विरोध दर्ज कर रहे हैं। लोगों ने मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व जिले के डीएम से भी की है। प्रदर्शन में Rwa के अध्यक्ष जितेंद्र भाटी ,महासचिव ऋषिपाल, सतीश शर्मा, विनोद नागर,दीपक भाटी , प्रमोद भाटी , अहलकार प्रधान, जिते भाटी, बाबूराम फौजी, भूपेंद्र शर्मा, धीरज मीणा , संजय भाटी , सुबीर घोष , हरवीर छौकर, अशोक भाटी ,सुरेंद्र शर्मा ,मनोज कुमार ,पवन खारी , नीरज शर्मा ,रूप किशोर  ,मुकेश सैनी, सिंहराज भाटी , प्रवेश झाम  ,राकेश तिवारी, रिषेनदर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।