-रिकार्ड तोड़ने के लिए 9 नवंबर को लगाएंगे दम
-करोड़ों भारतियों की दुआ का मिलेगा बल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पुश अप मैन ऑफ इंडिया रोहतास चौधरी ने पाकिस्‍तान को चुनौती दी है। यह चुनौती पाकिस्‍तान के नाम दर्ज पुशअप के रिकार्ड को तोड़ने की है। रोहताश के द्वारा 9 नवंबर को टाउन हॉल गांधीनगर, गुजरात में पाकिस्तान के पुश अप रिकॉर्ड को तोडेंगे। पाकिस्तान के नाम 27 केजी वजन के साथ एक पैर पर 534 पुश अप का विश्व रिकॉर्ड है। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवरत उपस्थित होकर ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनेंगे। एडीसी बैंक अध्यक्ष अजय भाई पटेल अतिथि के तौर पर इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

बना चुके हैं विश्‍व रिकार्ड
रोहताश चौधरी पाकिस्‍तान के रिकार्ड को तोड़ने के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए वह प्रतिदिन अभ्‍यास कर रहे हैं। देश के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद व दुआएं उनके साथ है। विदित हो कि गत 12 जनवरी को रोहतास चौधरी ने स्पेन के पुश अप मैन के 37 किलो वजन के साथ 537 पुश अप के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 743 पुश अप का विश्व कीर्तिमान बनाया था। भारत के नाम उनका यह विश्व कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। इस विश्व रिकॉर्ड को उन्होंने दिल्ली पुलिस को समर्पित किया था। दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई थी। पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरे देश का आशीर्वाद रोहताश चौधरी को मिल रहा है। रोहतास चौधरी ने बताया कि यह कीर्तिमान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करेंगे।