द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय आरएल गुप्ता की स्मृति में प्रतिभा प्रोत्साहन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर तथा एनसी आर क्षेत्र के बारहवी कक्षा के 400 से अधिक छात्र, छात्राओं ने भाग लिया । क्वीज के दौरान छात्रों से गणित, विज्ञान, रसायन विज्ञान, कामर्स, बायोलोजी इत्यादि के प्रशन पूछे गए। प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इन छात्रों ने जीता पुरस्कार
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफेसर नुरुल हसन ने बताया कि क्वीज प्रतियोगिता में सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज, रबुपुरा की शिवानी चौधरी को प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटाप , मेरठ पब्लिक बालिका विद्यालय, मेरठ की गुनगुन को द्वितीय पुरस्कार के रूप में टैबलेट , सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, साकीपुर की हिमांशी तेवतिया को तीसरे पुरस्कार में स्मार्टफोन दिया गया । दीपाली राजपूत, शिवानी, अरुण, प्रिंसी, शुभम कुमार, करण राज, भावना, कृष्णा सिंह, भावना भाटी, इशिका सैफी समेत दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार में ब्लूटूथ इयरफोन दिया गया। इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद मिश्रा ने छात्रों को जीवन में कठिनाइयों से ना डरकर आगे बढने की प्रेरणा दी।

