द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग का मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। विभाग की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 9 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए लिए, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा गया है।
इस दौरान दादरी की एक किराना दुकान से 50 किलो धनिया पाउडर को जब्त किया गया, जिस पर प्राथमिक जांच में मिलावट की आशंका जताई गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दादरी में घेवर, लड्डू और धनिया पाउडर की जांच
सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता और अमर बहादुर सरोज की टीम ने दादरी बस स्टैंड स्थित चौधरी स्वीट्स से घेवर का नमूना लिया। इसके अलावा रिजवान किराना स्टोर से धनिया पाउडर का एक नमूना जांच के लिए लिया गया, जबकि 50 किलो धनिया पाउडर जब्त कर लिया गया। शाहजी डेयरी, दादरी से लड्डू का भी नमूना लिया गया।
नोएडा और जेवर में मिठाइयों व दुग्ध उत्पादों की जांच
दूसरी टीम जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा और मालती शामिल थीं, उन्होंने ओमीक्रॉन सेक्टर स्थित न्यू बीकानेर स्वीट्स से खोया का नमूना लिया। वहीं, ओम नमः शिवाय डेयरी, जेवर से पनीर व खोया के नमूने लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय, ओपी सिंह और विजय बहादुर पटेल की टीम ने सेक्टर-81, सलारपुर, नोएडा स्थित बालाजी स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी से गुलाब जामुन का, सलारपुर खादर स्थित श्री बीकानेर स्वीट्स से मीठी मठरी का और सेक्टर-83 नोएडा स्थित बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ले का नमूना एकत्र किया।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
सभी लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग का कहना है कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
