
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आरबीएमआई कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता कलाकृति 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रेटर नोएडा के 15 से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था। प्रतियोगिता में रंगोली आर्ट, पोस्टर मेकिंग, मेहंदी आर्ट, फेस पेंटिंग, डिबेट, सोलो सिंगिंग, बेस्ट आउट ऑफ़ द वेस्ट, क्विज, ग्रुप डांस, सोलो डांस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह रहे विजेता
प्रतियोगिताओं की सभी श्रेणी में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रंगोली में आंचल और ग्रुप, फेस पेंटिंग में तनु एवं मौसमी, सोलो डांस में ईशान कॉलेज की अलंकृति एवं रुचि, मेहंदी में एक्यूरेट कॉलेज की मुस्कान एवं कशिश, पोस्टर मेकिंग में प्रियंका यादव, वाद विवाद प्रतियोगिता में सूरज सोनी, सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता में योगेश कुमार, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता में शिवानी कश्यप, क्विज प्रतियोगिता में अभिषेक और ग्रुप ने प्रथम पुरस्कार जीता। इस दौरान संस्थान के निदेशक डाक्टर श्याम कुमार के साथ-साथ सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।