द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में दिन के उजाले में कंपनियों की रेकी कर और रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को थाना फेज-1 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी बोबी कुमार पुत्र गोरीशंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी से चोरी किया गया करीब 6 लाख रुपये मूल्य का 440 किलो एल्युमिनियम एलिमेंट और डाई बरामद कर लिया है।

गिरफ्तारी सेक्टर-8 से, चोरी का सामान सेक्टर-4 के खोखे से बरामद
थाना फेज-1 पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-8 के डी-15 के सामने से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अवैध चाकू के साथ घूम रहा था। पूछताछ में बोबी ने बताया कि वह सिलाई और ट्रांसपोर्ट के कार्य की आड़ में नोएडा आता था और दिन में उन फैक्ट्रियों की रेकी करता था जहां गार्ड या सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते। इसके बाद वह रात के अंधेरे में मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

21 जुलाई को हुई थी चोरी, मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस से पकड़
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जुलाई को जी-18, सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी से एल्युमिनियम के एलिमेंट्स और डाई चोरी की गई थी। इनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस के जरिए आरोपी का सुराग लगाया और उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। बरामदगी सेक्टर-4 स्थित पार्क के पास एक खोखे के पीछे से की गई है, जहां वह चोरी का माल छिपाकर रखता था।

आपराधिक इतिहास की जांच जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह पहले किन-किन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल है या नहीं।