द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में साइबर ठगों ने एक आईटी कंपनी में काम करने वाली 48 वर्षीय महिला को शादी का झांसा देकर 1.26 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी ने खुद को स्कॉटलैंड में रहने वाला भारतीय मूल का कारोबारी बताया और मनी लॉन्ड्रिंग से बचाने के नाम पर रकम ऐंठ ली। महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शादी डॉट कॉम पर हुई पहचान
सेक्टर-113 क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने शादी डॉट कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। जुलाई 2023 में उनकी पहचान एक शख्स से हुई। जिसने अपना नाम कृष्ण विराज बताया। उसने दावा किया कि वह स्कॉटलैंड में रहता है, दो बच्चों का पिता है और उसकी पत्नी नहीं है। दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी और आरोपी ने शादी करने की इच्छा जताई।

श्रीलंका यात्रा का बहाना बनाकर रकम ऐंठी
दिसंबर 2023 में कृष्ण विराज ने महिला को बताया कि वह कारोबार के सिलसिले में श्रीलंका जा रहा है। कुछ दिनों बाद उसने फोन कर कहा कि उसके सभी दस्तावेज खो गए है, जिससे उसके बैंक खाते फ्रीज हो गए है। उसने महिला से इमरजेंसी में पैसे मांगे और कहा कि उसे श्रीलंका में प्लास्टिक सर्जरी करवानी है। महिला ने भरोसा कर रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने एक भारतीय बैंक खाते में पैसे मंगवाए। धीरे-धीरे उसने कई बार रकम ली और महिला को आश्वासन दिया कि भारत आकर वह डबल रकम लौटा देगा।

2 मिलियन पाउंड का झांसा देकर और ठगे पैसे
दिसंबर 2024 में आरोपी ने फिर से महिला को फोन किया और बताया कि वह 2 मिलियन पाउंड (करीब 20 करोड़ रुपये) लेकर भारत आ रहा है और सारे पैसे लौटा देगा। कुछ दिनों बाद उसने फोन कर कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है और मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल सकता है। इससे बचने के लिए उसने फिर से लाखों रुपये ट्रांसफर करने को कहा। महिला एक अच्छे रिश्ते की उम्मीद में पैसे भेजती गई।

ठगी का अहसास और पुलिस शिकायत
जब आरोपी बार-बार पैसों की मांग करने लगा तो महिला को शक हुआ। उसने रकम लोन लेकर भी ट्रांसफर की थी। जब मामला संदेहास्पद लगा तो महिला ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वैवाहिक साइटों पर साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय
शादी डॉट कॉम जैसी वैवाहिक साइटों पर महिलाओं को फंसाने वाले गैंग सक्रिय है। ये खासतौर पर 40 वर्ष से अधिक उम्र की तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को निशाना बनाते है। आरोपी खुद को विदेशी या एनआरआई बताकर शादी का झांसा देते है और फिर पैसे ऐंठ लेते है।

भारतीय खातों में ट्रांसफर कराई गई रकम
जांच में सामने आया है कि महिला से ली गई पूरी रकम भारतीय बैंक में जमा कराई गई। आरोपी ने अलग- अलग पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, कर्नाका बैंक, फेडरल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक में रुपये ट्रांसफर कराए। साइबर सेल को शक है कि यह गैंग भारत से ही ऑपरेट कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय ठगी का जाल बिछा रखा है।