-विधायक धीरेंद्र सिंह ने सपा पर साधा निशाना
-कहा सपा के लोगों का उद्योग में कटौती का प्रस्‍ताव हास्‍यप्रद

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश में सपा सरकार के कार्यकाल में 80 हजार करोड़ रुपये का घोटाला गौतमबुद्ध नगर में हुआ था। यह घोटाला नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुआ था। जांच के दौरान कैग ने इसे पकड़ा था। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक धीरेंद्र सिंह ने सपा सरकार के कार्यकाल में हुए 80 हजार करोड़ के घोटाले के मामले को प्रमुखता से रखा। कहा सपा सरकार में गौतमबुद्ध नगर में उद्योग की हालत बहुत ही चिंताजनक थी। प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्‍व में कानून व्‍यवस्‍था में सुधार से जिले में उद्योग की स्थिति में बड़ा बदलाव हुआ है।

सपा ने बंद कराए थे उद्योग
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सपा सरकार में उद्योगों के मामले में जिले की स्थिति बहुत ही चिंताजनक थी। सपा कार्यकाल में ही जिले से डेबू कंपनी को भगा दिया गया। जिससे हजारों लोगों का रोजगार छिन गया। अब देश के साथ ही विदेशी कंपनियां भी जिले में अरबों रुपये का निवेश कर रही हैं। महिलाओं को भी आत्‍मनिर्भर बनाया जा रहा है। लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है। कहा सपा के लोग उद्योग में कटौती का प्रस्‍ताव कर रहे हैं, जो कि बहुत ही हास्‍यप्रद है।