- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऐस सिटी सोसायटी का मामला
- पीड़ित का आरोप शिकायत करने पर चौकी इंचार्ज ने उल्टा उनको ही सही से रहने के लिए कहा
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसायटी में रहने वाले हरीश कुमार ने कार पार्किंग को लेकर नया खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने AOA के द्वारा बनाए गए पार्किंग नियमों का विरोध किया। तो उल्टा चौकी इंचार्ज ने उनको भविष्य में सही से रहने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने परेशान होकर बिसरख कोतवाली प्रभारी से मामले की शिकायत की है।
हरीश कुमार ने बताई आपबीती
पुलिस को दी गई शिकायत में हरीश कुमार ने कहा है कि वह ऐस सिटी सोसाइटी में रहते हैं। AOA के पदाधिकारी द्वारा जबरदस्ती नियम निवासियों पर थोपे जाते हैं। गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने का उनके द्वारा विरोध किया गया तो उनको जान से मारने की धमकी दी गई। भविष्य में देख लेने की धमकी दी गई। कुछ देर बाद ऐस सिटी चौकी इंचार्ज ने भी उनके साथ गलत व्यवहार किया। घटना के बाद से निवासियों में रोष है।
4 लोगों के खिलाफ की शिकायत
पीड़ित ने बिसरख कोतवाली प्रभारी के अलावा एसीपी बिसरख से भी मामले की शिकायत की है और कहां है कि यदि भविष्य में उनको या उनके परिवार को किसी भी तरीके का नुकसान पहुंचता है तो AOA के चार पदाधिकारी कि इसमें मुख्य जिम्मेदारी होगी।