-बिल्डर के खिलाफ सोसायटी के लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन
-लोगों की मांग के बाद भी मनमानी पर उतारू है बिल्डर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस कारण सोसायटी के लोगों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला सीआरसी सुब्लिमिस सोसायटी का है। बिल्डर अपनी मनमानी पर उतारू है। बिल्डर की मनमानी के विरोध में सोसायटी के लोगों ने पूर्व में प्रदर्शन किया था। व्यवस्था में सुधार न होने पर बड़ी संख्या में सोसायटी के लोगों ने रविवार को दोबारा प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बढ़ा दिया मेंटेनेंस शुल्क
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिना पूर्व परामर्श या सामान्य बैठक के अव्यावहारिक और अनुचित तरीके से मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाया गया है। वर्तमान शुल्क 2.65 + GST था। जो की पहले से ही बहुत अधिक था। उसके बावजूद रेजिडेंट की मर्ज़ी के बिना ज़बरदस्ती मेंटेनेंस शुल्क बढ़ा कर 4.15 + GST कर दिया गया है। इससे निवासियों पर भारी बोझ पड़ेगा। बिल्डर से सामान्य बैठक के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उसे नजरअंदाज किया जा रहा है। लोगों का कहना है सोसायटी में हरियाली नहीं है, लिफ्ट सेवा भी अच्छी नहीं है। साथ ही अन्य समस्याएं भी हैं।