-लोगों ने की सुरक्षा और मेंटेनेंस व्‍यवस्‍था में सुधार की मांग
-लंबे समय बाद भी रजिस्‍ट्री शुरू न होने से भी लोग हैं नाराज

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की गौर सिटी-2 14 एवेन्‍यू के निवासियों ने बिल्‍डर प्रबंधन के खिलाफ रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि सोसायटी में अव्‍यवस्‍थाओं के कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी में न तो मेंटेनेंस अच्‍छा है और न ही सुरक्षा के इंतजाम हैं। लंबे समय बाद भी सोसायटी में रजिस्‍ट्री न होने से भी लोगों में नाराजगी है। लोगों ने सभी अव्‍यवस्‍थाओं में सुधार की मांग की है।

यह है मांग
रैली में लोगों ने मांग की कि सुरक्षा और मेंटेनेंस व्‍यवस्‍था में सुधार हो, रजिस्‍ट्री शुरू कराई जाए, विभिन्‍न टावरों में फैल रही कूड़े की बदबू को खत्‍म किया जाए, आवारा पशुओं से बुजुर्गों व बच्‍चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, सोसायटी में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगे, मेंटेनेंस व सुरक्षा एजेंसी की जवाबदेही तय की जाए। साथ ही लोगों ने मांग की कि जल्‍द ही गौर प्रबंधन लोगों के साथ बैठक करे।