द न्यूज गली, नोएडा : रविवार को नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुण मॉडर्न के निवासियों ने अपनी पीड़ा को बताने के लिए शाम साढ़े सात बजे कैंडल मार्च निकाला। काफी बड़ी संख्या में निवासियों ने इसमें हिस्सा लिया । सोसायटी में निवासियों पिछले तीन रविवार से आंदोलनरत हैं और जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाती तब तक सत्याग्रह के माध्यम से शांति पूर्ण आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि इस सत्याग्रह में महिलाओं की भागीदारी काफी बढ़ रही है।
सोसायटी की हालत है खराब
निवासियों का कहना है कि सोसायटी की हालत बहुत खराब है और इसका एक ही इलाज है हर वर्ष सभी पदों पर एओए का चुनाव। कुछ लोगों ने पिछले 7 सालों से सोसायटी पर कब्जा कर रखा है और नए नए हथकंडे अपना कर पोस्ट पर बने हुए हैं। कुछ भी करने से पहले कोई बैठक नहीं बुलाते हैं और मनमानी कर अपनी मर्जी से काम करते है। मेजर रिपेयर के नाम पर बिना किसी बैठक के 5 करोड़ रुपए खर्च कर दिया है और अभी काम पूरा भी नहीं हुआ है। जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा दैनिक खर्च के अलावा किसी भी खर्च पर रोक लगाई गई है। निवासियों का कहना है कि जब तक चुनाव नहीं होता है तब तक सत्याग्रह के रास्ते पर चलते हुए आंदोलन प्रत्येक रविवार को जारी रहेगा।
