-मेघदूतम पार्क के पास धंसा सड़क का बड़ा हिस्‍सा
-सोशल मीडि़या पर वायरल हुआ वीडि़यो

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा के सेक्‍टर 50 के पास बड़ी घटना हो सकती थी। मेघदूतम पार्क के पास चौराहे पर सड़क का बड़ा हिस्‍सा धंस गया। गनीमत रही कि उस दौरान सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्‍यथा वाहन भी सड़क में समा सकता था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्राधिकरण के कर्मचारियों ने धंसी सड़क के आस-पास बैरीकेट लगा दिया। जिससे लोग वहां से न गुजरे। सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने धंसी सड़क का निर्माण जल्‍द कराने की मांग की है।


समा सकती थी कार
सड़क का लगभग 8 फिट लंबा व चौड़ा हिस्‍सा धंसा है। साथ ही उसके आस-पास की सड़क के भी धंसने की संभावना है। लोगों का कहना है कि जिस दौरान सड़क धंसी यदि कोई वाहन वहां से गुजर रहा होता तो वह भी पूरी तरह से उसमे समा जाता। लोगों का कहना है कि उस स्‍थान के पास से पानी की एक लाइन गुजर रही है, हो सकता है निर्माण कार्य के कारण सड़क धंसी हो।