-साफ-सफाई पर विशेष ध्‍यान देने का निर्देश
-लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जाम की समस्‍या पर नाराजगी जताई है। नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर के अधिकारियों को निर्देश दिया है‍ कि जाम की समस्‍या से लोगों को निजात दिलाने के लिए योजना बनाई जाए। जिस पर अमल कराते हुए जाम को समाप्‍त किया जाए। डीएम ने 15वें वित्त आयोग, अवस्थापना विकास निधि के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में बैठक के दौरान निर्देश दिए।

नियमित उठे घरों से कूड़ा
डीएम ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी के क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए। अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते रहें। यदि सफाई व्यवस्था एवं डोर टू डोर कूड़ा उठाने के कार्यों में लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई करें। साथ ही डीएम ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों से कहा कि आप सभी अपनी कार्य योजनाओं में अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों को भी समायोजित करते हुए उनमें जिर्णोद्धार, वॉल पेंटिंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं का कार्य कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, दादरी अनुज नेहरा, सदर चारुल यादव सहित अन्‍य अधिकारी मौजूद थे।