द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट सेक्टर P4 में किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज कैंपस में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए। साथ ही छात्रों को पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी दी। छात्रों से समय-समय पर पौधे लगाने की अपील की।
अभियान को सराहा
कार्यक्रम के दौरान आम ,जामुन ,आवला ,नीम ,बोटल पाम, नीबू ,व फूलों के 75 पौधे लगाए गए। क्लब के द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम लगातार किया जाता है। कॉलेज के छात्रों ने क्लब के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को सराहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विकास गर्ग , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता , मोहित बंसल , कपिल गर्ग , अशोक सेमवाल , मनु जिंदल , आर्मी इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मेजर जनरल राजेंद्र बाना ,कर्नल दिनेश कुमार त्यागी, डाक्टर श्यामली सत्पथी, डाक्टर अनुभव वर्मा, डाक्टर प्रियंका श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे।


