-अपना घर नोएडा में रहती हैं 287 बुजुर्ग मातृशक्ति
-रोटरी क्‍लब के सदस्‍यों को मिला मातृशक्ति का आशीर्वाद

द न्‍यूज गली, नोएडा: समाज और मानवता की सेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाले रोटरी क्लब ने एक बार फिर एक सराहनीय पहल की है।
रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा के सदस्‍यों ने माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपना घर नोएडा में रह रही 287 प्रभु जी (लावारिस मातृशक्ति) की सेवा के लिए सामान दान दिया। जिसमें एक वाटर कूलर, तीन स्टील की अलमारी, 300 बेडशीट, 300 नहाने के साबुन, 300 किलो सर्फ़, तीन टीन देशी घी, 300 किलो आटा, 300 किलो बासमती चावल व दवाइयां दी गई। अपना घर आश्रम, उन बेसहारा और लावारिस माताओं के लिए कार्यरत है, जिन्हें समाज और परिवार ने ठुकरा दिया। यहाँ उन्हें न केवल सुरक्षित आश्रय मिलता है, बल्कि सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर भी प्राप्त होता है।

कोई मां न रहे असहाय
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने कहा हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी माँ-बेटी असहाय न रहे। यह दान सिर्फ एक सहायता नहीं, बल्कि उन माताओं के प्रति हमारे सम्मान और प्रेम की अभिव्यक्ति है, जिन्होंने अपना जीवन काल असहाय व तिरस्कार भरी ज़िंदगी में व्यतीत करा है। अपना घर आश्रम के संचालक निरंजन गुप्ता ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उन महिलाओं के जीवन में नया सवेरा लाने का कार्य करेगा, जो आज तक उपेक्षित रही हैं। इस अवसर पर डाक्‍टर केके शर्मा, शिव कुमार चोपड़ा, ऋषि अग्रवाल, निखिल गर्ग, अमित गोयल, शिव कुमार गुप्ता, सुशील भाटी, मनीष डावर, अंकुर गर्ग, विकास गर्ग, विजेंद्र भाटी, हिमानी वार्ष्णेय, नैंसी गर्ग शिवाली गर्ग सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे।