-एक पक्ष ने कहा तैयारी पूरी 10 नवंबर को होगा चुनाव
-दूसरे पक्ष ने चुनाव पर रोक लगाने के लिए दिया अप्लीकेशन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा दो सेक्टर में आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर एक बार दोबारा सेक्टर के दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर तमाम आरोप लगाए हैं। एक पक्ष का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, चुनाव अपने निर्धारित समय 10 नवंबर को होगा। वहीं दूसरे पक्ष ने चुनाव पर रोक लगाने के लिए डीएम के साथ ही डिप्टी रजिस्ट्रार के यहां अप्लीकेशन दिया है। इस कारण सेक्टर के लोग उहापोह में हैं।
दस नवंबर को होगा चुनाव
सेक्टर के रहने वाले मनीष भाटी का कहना है कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव के लिए शुक्रवार को कार्यालय पर चुनाव कमेटी के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बैठक की । वोटर लिस्ट प्रकाशित कराने पर चर्चा हुई। 27 अक्टूबर को सेक्टर को सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में सुबह 11 से 12 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। 28 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और दस नवंबर को चुनाव कराया जाएगा। शाम को परिणाम की भी घोषणा कर दी जाएगी।
बंद कमरे में की गई बैठक
सेक्टर निवासी आलोक नागर का कहना है कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह से असंवैधानिक है। चुनाव के लिए बंद कमरे में बैठक कर निर्णय लिया जा रहा है। सेक्टर में निष्पक्ष चुनाव तब संभव है जब हाइकोर्ट से मामला समाप्त हो और जहां से स्टे लगा था वहां से शुरू हो। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने चुनाव की घोषणा कर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की है। साथ ही सेक्टर के लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।