-वार्षिक बैठक में सेक्टर की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विभिन्न सेक्टरों में आरडब्ल्यूए के द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा न देने के कारण विवाद के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। आरडब्ल्यूए पर पैसों के गबन का आरोप लगता है। ईटा एक सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने विवादों की जड़ को ही काट दिया। सराहनीय पहल करते हुए आरडब्ल्यूए ने वार्षिक बैठक में आय-व्यय का पूरा विवरण सबके सामने रख दिया। आरडब्ल्यूए के इस कार्य को सेक्टर के लोगों ने सराहा। बैठक में सेक्टर में विकास के तमाम कार्य कराए जाने पर चर्चा हुई। इसके लिए आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही विधायक तेजपाल नागर व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करेगा।
सुरक्षा होगी और पुख्ता
सेक्टर में वार्षिक बैठक कि अध्यक्षता आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक भाटी व संचालक पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बृजपाल राठी ने किया। बैठक में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ ही सेक्टर के लोगों ने भी हिस्सा लिया। सेक्टर के विभिन्न विषयों पर लोगों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की। सेक्टर में पानी की सप्लाई, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट सही कराने, सेक्टर की सुरक्षा को और पुख्ता करने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में सतवीर बंसल, संजय सिंघल, नीरज नागर, संजय भाटी, प्रवीण, उधम, राजपाल सिंह, विजय बैसोया, तेज शर्मा, ममता ठाकुर, एसएस भाटिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।