द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा की प्रिंसिपल सुधा सिंह को राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन-2025 में प्रिंसिपल ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। रयान इंटरनेशनल स्कूल के लिए यह एक गौरव का क्षण था। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में सुधा सिंह का अनुभव बहुत लंबा है। शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए पूर्व में भी उन्हें विभिन्न मंच पर पुरस्कृत किया जा चुका है। अवार्ड मिलने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी। अवार्ड मिलने पर सुधा सिंह ने अपने मार्गदर्शकों, रयान ग्रुप के अध्यक्ष डाक्टर एएफ पिंटो और प्रबंध निदेशक ग्रेस पिंटो को स्कूल के विकास में उनके दृष्टिकोण और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

