द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: देश व प्रदेश में चल रहे एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने भी अपना योगदान दिया। अभियान के तहत स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा के 11 के छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय साकीपुर में पौधा लगाया। अभियान में स्कूल परिसर और उसके आस-पास फलदार पौधे लगाए गए, जिसका उद्देश्य परिसर की हरियाली को बढ़ाने के साथ ही स्कूल समुदाय के लिए दीर्घकालिक लाभ सुनिश्चित करना था। अभियान में छात्रों ने अमरूद, आम, नींबू, जामुन सहित कई तरह के फलों के पौधे लगाए।
पौधों का बताया महत्व
अभियान में पौधे लगाने के पीछे यह सुनिश्चित करना था कि यह पहल टिकाऊ बनी रहे और आने वाले सालों में लाभ मिले। छात्रों ने बताया कि कुछ वर्ष बाद यह पौधे बड़े हो जाएंगे। छायां मिलने के साथ ही फल भी मिलना शुरू हो जाएगा। पौधे लगाने के साथ छात्रों ने स्कूल के युवा शिक्षार्थियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने पेड़ों के महत्व, जलवायु परिवर्तन और हर व्यक्ति कैसे एक स्वस्थ ग्रह में योगदान दे सकता है, इस बारे में बात की।


