-करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन
-संगठन ने कहा पेड़ों को काटकर बना दी गई है पार्किंग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: करप्‍शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में स्थित समसारा स्कूल पर ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पार्किंग मानकों के बिल्कुल विपरीत एवं पेड़ों को काटकर बनाई गई है। इस तरह ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में भी कई प्राइवेट स्कूलों एवं अस्पतालों के द्वारा ग्रीन बेल्टों पर अवैध कब्जा कर रखा है। ग्रीन बेल्ट को कब्जा मुक्त करने के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य बलराज हूंण के नेतृत्व में प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

लीज पर लेकर किया कब्‍जा
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में स्थित समसारा स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ग्रीन बेल्ट को लीज पर लेकर रखरखाव एवं सेक्टर के लोगों के उपयोग के लिए लिया था। लेकिन ग्रीन बेल्ट को लीज पर लेने के बाद उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रीन बेल्ट में प्राधिकरण के द्वारा लगाए गए पेड़ों को काटकर पार्किंग बनाकर स्कूल की गाड़ियों को खड़ा किया जाता है। ग्रीन बेल्ट में कंक्रीट की छोटी दीवार के ऊपर लोहे की ग्रिल लगाकर चारों तरफ से चौबंदी कर रखी है, इस कारण सेक्टर के लोग ग्रीन बेल्ट एवं पार्क में नहीं घूम पातें। उन्होंने बताया कि इसी तरह ग्रेटर नोएडा के कई स्कूलों और अस्पतालों के द्वारा ग्रीन बेल्टों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। अगर इन सभी ग्रीन बेल्टों से अवैध कब्जे नहीं हटे तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा।