-डीएम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश
-होली व नवरात्र पर चलेगा विशेष अभियान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्‍योहारों के दौरान बाजारों में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री शुरू हो जाती है। पूर्व के कई मामलों में सामने आया है कि मिलावटी खाद्य पदार्थ खाने से लोग बीमार हुए हैं। इसे देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्‍यक निर्देश दिए। कहा टीम का गठन कर त्‍योहारों पर विशेष जांच अभियान चलाएं। बाजार के साथ ही स्‍कूल व कॉलेज की कैंटीन में भी खाद्य पदार्थ की जांच करें। रिपोर्ट आने पर मिलावटी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई करें।

कुट्टू के आटे पर होगी नजर
पूर्व में देखने में आया है कि त्‍योहार के दौरान कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हुए थे। इस कारण विभाग अभी से सतर्क हो गया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि होली पर्व एवं नवरात्र जनपद में विशेष अभियान संचालित करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के माध्यम से जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाएं। अन्‍य खाद्य पदार्थ के साथ ही कुट्टू के आटे के नमूने भी संग्रहित करें। यदि संग्रहित किए गए सैंपल में प्रयोगशाला से मिलावट सिद्ध होती है तो संबंधित प्रतिष्ठान पर कार्रवाई करें। कहा कि जनपद में होटल संचालकों के साथ कार्य योजना बनाते हुए होटल में बचने वाले खाने को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य होटल संचालकों के माध्यम से कराया जाए।