-हक के लिए गांव-गांव में आवाज होने लगी बुलंद
-किसानों को हक दिलाने के लिए करप्‍शन फ्री इंडिया संगठन निकालेगा पैदल मार्च

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर का विकास करने के दौरान कई अस्पताल और स्कूलों को सस्ते दामों पर जमीन दी थी। अस्पताल और स्कूलों की लीज डीड में प्राधिकरण की तरफ से यह शर्त थी कि जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई है उन किसानों को अस्पताल एवं स्कूलों में पढ़ाई और दवाई में भारी छूट दी जाएगी। जमीन लेने के बाद स्‍कूल व अस्‍पतालों प्राधिकरण से किए गए वादे से पीछे हट गए। ऐसे में किसानों में भारी नाराजगी है। किसानों के हक की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले 6 मार्च को पैदल मार्च निकाला जाएगा। पैदल मार्च में अधिक से अधिक किसान शामिल हो इसके लिए गांव-गांव में बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
पैदल मार्च की तैयारियों को लेकर करप्‍शन फ्री इंडिया संगठन संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में चुहड़पुर खादर गांव में रामे भाटी उर्फ़ रामकुमार के आवास पर बैठक हुई। अध्यक्षता धर्मचंद चपराना एवं संचालन संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य मास्टर दिनेश नागर ने किया। उन्‍होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर में बने प्राइवेट अस्पतालों एवं स्कूलों में स्थानीय किसानों के बच्चों की पढ़ाई एवं इलाज में भारी छूट का प्रावधान है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही और अस्पताल व शिक्षण संस्थानों की तानाशाही के कारण आज भी स्थानीय किसान इन अधिकारों से वंचित हैं। ग्रेटर नोएडा में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय किसानों के बच्चों के लिए 40 प्रतिशत कोटा आरक्षित है लेकिन औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय किसानों के बच्चों को योग्यता के आधार पर भी नौकरी एवं रोजगार नहीं मिल रही हैं । मांगों को लेकर 6 मार्च को विप्रो गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर देशपाल भाटी, चौधरी प्रवीण भारतीय, सतवीर टाइगर, किरणपाल बैसला, गौरव भाटी, दीपेंद्र भाटी, ओम प्रकाश कसाना, हरि, धर्मवीर, लालचंद कसाना, नरेंद्र भाटी, तुषार, प्रदीप भाटी, मोहित कसाना आदि लोग मौजूद थे।