-खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान
-किसान संगठन 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर करेगा महापंचायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सरकार बजट भी जारी कर चुकी है, लेकिन खेत में बुआई से पहले किसानों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इससे किसानों में नाराजगी व्याप्त हो रही है। मामले में संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना विरोध दर्ज कराया है। संगठन ने सोसायटियों के सचिव पर खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। संगठन ने मामले की शिकायत डीएम से कर किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
महापंचायत की तैयारी में जुटे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक ग्रेटर नोएडा कैंप कार्यालय पर हुई। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा गौतमबुद्धनगर द्वारा 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत के संबंध में रूपरेखा तैयार की। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि जनपद में लगातार खाद की डिमांड बढ़ रही है, सोसाइटियों पर सचिव कालाबाज़ारी कर रहे हैं। जनपद के कई हिस्सों से शिकायत मिल रही थी उसी क्रम में आज ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मुलाक़ात कर ज़िले में बढ़ती खाद की क़िल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा। डीएम ने तुरंत मामले का संज्ञान तीनों तहसील के एसडीएम को आदेश दिया है कि किसानों को खाद की कमी न होने दी जाए। इस मौक़े पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि संगठन ने मासिक बैठक कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत की ज़ोरदार तैयारियां शुरू कर दी है। जल्द ही गांवों में जनजागरण अभियान चलाकर महापंचायत को एतिहासिक बनाया जाएगा। 10 प्रतिशत भूखंड एवं भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 को लागू कराना किसानों की प्राथमिकता है। इस मौक़े पर प्रताप नागर, विनय तालान, कृष्ण नागर, आलोक नागर, संजय कसाना, रविंदर प्रधान, नासिर प्रधान, लौकेश भाटी, विनोद मलिक, गोफी, आशु , हरेंद्र नागर, शुभम चेची, विनोद कसाना, पूनम भाटी, गौरव चौधरी, विपिन कसाना, अनिश त्यागी, मनीष नागर, गोलू तवर, नीटू गुर्जर, राशिद खान, सौरव वर्मा, नरेश चौधरी, संजय नागर, उमेश राणा आदि लोग मौजूद थे।