द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : दिल्ली में लाल किला के पास कार में हुए बम धमाके के बाद एनसीआर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी कड़ी में नेफोमा ने डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शॉपिंग कंपलेक्स, मॉल और मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
स्कैनर मशीनें नहीं लगी हैं
ज्ञापन में नेफोमा ने लिखा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में गौर सिटी मॉल, गौर सिटी सेंटर, गैलेक्सी डायमंड प्लाजा, गैलेक्सी ब्लू सफायर, एनएक्स-1, सिटी प्लाजा, डीमार्ट, गोल्डन आई सहित कई बड़े शॉपिंग कंपलेक्स और मॉल संचालित हैं। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं और सैकड़ों वाहनों की आवाजाही बेसमेंट में होती है, लेकिन अधिकांश स्थानों पर स्कैनर मशीनें नहीं लगी हैं और न ही वाहनों की डिक्की की नियमित जांच की जाती है। संगठन ने आशंका जताई कि सुरक्षा के इन अभावों के चलते कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, इसलिए तत्काल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आवश्यक है।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा कि क्षेत्र में मौजूद दर्जनों शॉपिंग कंपलेक्स और नामी मॉल में सुरक्षा व्यवस्था नगण्य है। “हजारों लोग एक ही बिल्डिंग में काम करते हैं और हर दिन बड़ी संख्या में वाहन प्रवेश करते हैं। ऐसे में बिना स्कैनिंग और चेकिंग के हालात चिंता पैदा करते हैं।
यह लोग रहे मौजूद
अन्नू खान ने बताया कि डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी शॉपिंग कंपलेक्स और मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार तुरंत किए जाएं। बैठक में अन्नू खान के साथ सचिन शर्मा, पिंटू चौधरी, आशुतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
