-विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों को भी नियुक्त करने की चल रही तैयारी
-परिसर में अन्य सुविधाओं को भी बनाया जाएगा बेहतर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से लगभग 38 एकड़ में विकसित शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर का दिन बहुरने वाला है। इसके लिए टीम ने व्यापक स्तर पर मंथन शुरू कर दिया है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि खेल परिसर को निजी हाथों में भी सौंपा जा सकता है। परिसर में विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति पर भी मंथन चल रहा है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि परिसर में खेल की उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर कैसे बनाया जाए। सभी चीजों पर अधिकारियों के द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
मांगा गया प्रस्ताव
शहीद विजय सिंह पथिक खेल स्टेडियम में लॉन टेनिस, बॉस्केटबॉल, स्केटिंग, फुटबॉल, क्रिकेट, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्विमिंग सहित अन्य खेल सुविधाएं हैं। पूर्व में यहां पर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी हो चुके हैं। खेल परिसर की सुविधाओं में और सुधार करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेषज्ञ कंपनियों से प्रस्ताव मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि खेल विशेषज्ञों के द्वारा क्रिकेट सहित प्रत्येक खेल मैदान का तकनीकी मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके संचालन व रखरखाव के लिए निजी क्षेत्र की मदद भी ली जा सकती है। जिसका मकसद सुविधाओं को और बेहतर बना राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है।
