-अब तक छात्रों, स्‍टाफ सहित 40 से अधिक के दर्ज हुए बयान
-पांच वर्किंग डे में जांच पूरी करने का दिया है आश्‍वासन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शारदा युनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीडीएस की छात्रा ज्‍योति शर्मा आत्‍महत्‍या प्रकरण की जांच यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पांच दिन में पूरी करने की बात कही थी। बुधवार को पांच दिन पूरे हो गए लेकिन यूनिवर्सिटी की उच्‍च स्‍तरीय कमेटी अभी तक जांच पूरी नहीं कर सकी है। जांच कमेटी ने मृतक छात्रा के परिजन से भी संपर्क साधा है, परिजन से पांच वर्किंग डे में जांच पूरी करने का वादा किया है। यूनिवर्सिटी के डायरेक्‍टर पीआर अजीत कुमार का कहना है कि बृहस्‍पतिवार को जांच पूरी हो जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कार्रवाई होगी। जांच रिपोर्ट को भी सार्वजनिक किया जाएगा।

बयान हो रहे दर्ज
जांच कमेटी ने सोमवार व मंगलवार को मामले में लगभग 40 लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है। इसमें छात्रों के साथ ही स्‍टाफ व अन्‍य कर्मचारियों का बयान शामिल है। बीडीएस के छात्रों का कहना है कि उन पर विभिन्‍न प्रकार से दबाव बनाया जा रहा है। कुछ बदलाव करते हुए बाउंसर व वार्डन को यूनिवर्सिटी में दूसरी जगहों पर भेजा गया है। घटना के बाद बीडीएस विभाग को सील कर दिया गया था। बुधवार को विभाग के कुछ हिस्‍से के खुलने की उम्‍मीद है।