-हास्‍टल में फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या
-परिवार के लोगों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर खड़े किए सवाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी प्रबंधन एक बार फ‍िर से सवालों के घेरे में है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीडीएस की छात्रा ज्‍योति शर्मा के आत्‍महत्‍या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ, अब एक और छात्र ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। परिवार के लोगों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर तमाम आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि छात्र ने सुसाइड नोट लिखा है उसमें आत्‍महत्‍या के लिए स्‍वयं को जिम्‍मेदार बताया है। कहा है कि इसके लिए किसी को परेशान न किया जाए। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रबंधन से आग्रह किया है कि उसकी फीस परिवार के लोगों को लौटा दें।

यह लगाए आरोप
मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला छात्र शिवम डे यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह एक निजी हास्‍टल में रहता था। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और पिछले लगभग डेढ़ साल से वह यूनिवर्सिटी नहीं जा रहा था। छात्र ने परिवार के लोगों को इसकी सूचना नहीं दी थी। हास्‍टल के कमरे में ही उसने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। छात्र के पिता का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने हमें यह सूचना नहीं दी कि शिवम क्‍लास नहीं कर रहा है। साथ ही आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन नियमित रूप से फीस लेता रहा। यूनिवर्सिटी के डायरेक्‍टर पीआर अजीत कुमार का कहना है कि छात्र के कॉलेज न आने की सूचना मेल के माध्‍यम से परिवार के लोगों को दी गई थी। परिवार के लोगों से फीस की डिमांड भी नहीं की गई थी। वह लोग सेमेस्‍टर के हिसाब से स्‍वयं ही फीस जमा कर रहे थे। उनकी लगभग दो लाख रुपए की अतिरिक्‍त फीस एक-दो दिन में वापस कर दी जाएगी।