• घटना में शामिल पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सक्रिय थे बदमाश
  • बदमाशों के कब्जे से लूट के मोबाइल, नशीली दवाइयां व चोरी की बाइक बरामद

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसकी कहानी बेहद चौंकाने वाली है। गैंग में शामिल पांच बदमाश इस कदर नशे के शौकीन हो गए थे कि वह नशीली दवाइयो के लिए मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने लगे और जिस मोबाइल को वह लूटते थे उसका लॉक तोड़कर पेटीएम व फोन पे से ऑनलाइन शॉपिंग करते थे।

गाजियाबाद के मेडिकल स्टोर संचालक से थी सेटिंग
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जिन पांच बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। उनकी पहचान वंश, हिमांशु, सोनू चौहान, आशु व सोनू चौधरी के रूप में हुई है। सोनू चौधरी का गाजियाबाद के प्रताप विहार सेक्टर 12 में चौधरी मेडिकल स्टोर है। वहां पर वह लूट के मोबाइल को देते थे। उसके बदले बदमाशों को अल्फा जोलम वी इविल फेनेरामाइन मैलेट इंजेक्शन दिया जाता था। यह नशे के लिए प्रयोग किया जाता है।

इनकी यह रहती थी भूमिका
पुलिस ने बताया कि वंश, हिमांशु और सोनू चौहान की भूमिका मोटरसाइकिल चोरी करने की रहती थी। इसके अलावा वंश, हिमांशु व सोनू चोरी की मोटरसाइकिल को इस्तेमाल करते थे और राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेते थे। छीने हुए मोबाइल को सोनू चौधरी से सेटिंग करके उसके मेडिकल स्टोर पर ले जाकर दे देते थे। सोनू चौधरी ही मोबाइल का लॉक तोड़ने में भी बदमाशों की मदद करता था।

इन घटनाओं को दिया था अंजाम
जांच के दौरान पता चला है कि बदमाशों के कब्जे से जो मोबाइल बरामद हुए हैं उनमें से एक मोबाइल 14 सितंबर को राधा स्काई गार्डन के पास से लूट गया था। इसके अलावा बदमाशों ने 8 अगस्त को चेरी काउंटी के समीप महिला से चेन लूट की थी। 7 अक्टूबर को भी महिला से चेन लूटने का प्रयास किया था। 17 अक्टूबर को दादा-दादी पार्क गौर सिटी के समीप पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाइल लूट की घटना को भी इन्हीं गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया था।